हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने लेबर और मज़दूरों से मुलाकात के दौरान कहा,किसी भी चीज की प्रशंसा उसकी क्वालिटी की वजह से होती है अगर क्वालिटी उच्च स्तरीय की रही तो लोग उसकी प्रशंसा भी करेंगे और उसकी चाहत भी करेंगे
लेबर की महारत में इज़ाफ़ा होना चाहिए। लेबर अपना काम माहेराना अंदाज़ में, नयापन पैदा करके बेहतरीन शक्ल में अंजाम दे और उसकी क्वालिटी बेहतर करे। क्वीलिटी अच्छी होगी तो यक़ीनन ख़रीदारों की नज़र में उसके काम की अहमियत भी बढ़ेगी।
इमाम ख़ामेनेई,
आपकी टिप्पणी